Yamunanagar News : यमुनानगर जिले के गांव दामला में रंजिश के चलते कुछ लोगों द्वारा एक घर में घुसकर हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में दोनों भाइयों के सिर में चोट आई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद 5 आरोपियों को नामजद करते हुए दर्जन भर अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यमुनानगर गांव दामला निवासी अंकित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दो अप्रैल को अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने घर में मौजूद था। इस दौरान उनके पड़ोस में रहने वाले संजू, अनिल, अर्जुन, लीला, पूनम अपने दर्जन भर साथियों के साथ डंडें व लाठियां लेकर उनके घर में घुस गए।
आरोपियों ने आते ही उन्हें जाति सूचक शब्द कहे और उनके पर हमला कर दिया। हमले में वह तथा उसका भाई अनुराग घायल हो गए। उनके सिर में चोट चली। उनके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी।
पुलिस को आता देखकर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उसके व उसके भाई के सिर में सात-सात टांके लगे। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच के बाद पांच आरोपियों को नामजद करते हुए दर्जन भर अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।