Wednesday, December 11, 2024
Homeहरियाणाप्रॉपर्टी डीलर प्रदीप की हत्या के आरोप में फरार पत्नी गिरफ्तार, नशीली...

प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप की हत्या के आरोप में फरार पत्नी गिरफ्तार, नशीली गोलियां देकर मौत के घाट उतारा

यमुनानगर। थाना छछरौली के गांव दादूपुर सैनी के प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप की हत्या के आरोप में फरार चल रही उसकी पत्नी सीमा को सीआईए-टू ने गिरफ्तार कर लिया है। सीमा पर अपने पति के अलावा प्रेमी अनिल की पत्नी की भी हत्या का आरोप है। पुलिस आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।

जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप के भाई दादूपुर सैनी निवासी राजेश ने पुलिस अधीक्षक से मिल कर प्रदीप की हत्या का केस सितंबर में थाना छछरौली में दर्ज कराया था। इसमें उनके द्वारा प्रदीप के साझेदार अनिल को नामजद किया था। इस केस की जांच सीआईए-टू को सौंपी गई थी, जिसमें तफ्तीश के दौरान प्रदीप की पत्नी सीमा के शामिल होने की साक्ष्य भी मिल गए थे।

प्रदीप हत्या के पीछे सीमा व अनिल के बीच बने अवैध संबंध थे, जिसमें प्रदीप बाधक न बन जाए, इसलिए उसे नशीली गोलियां देकर धीरे-धीरे छह अगस्त 2022 को मौत के घाट उतार दिया था। इस केस की जांच के दौरान ही अनिल की सास ने भी अनिल व सीमा के खिलाफ शिकायत देकर बताया कि जिस तरह से प्रदीप की मौत हुई, ठीक वैसे ही उसकी बेटी सुनीता की भी मृत्यु हो गई थी। इन दोनों ने ही सुनीता को भी नशीली गोलियों को डोज देकर मारा है। पिछले दिनों जब अनिल गिरफ्तार हुआ तो उसने चार दिन की रिमांड पर अपनी पत्नी व दोस्त को मारना स्वीकार कर लिया था। साथ ही नशीली गोलियां भी बरामद कराई थी।

सीआईए-टू इंचार्ज ने बताया कि इस मामले में फरार चल रही सीमा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने भी हत्या करना स्वीकार कर लिया। जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular