Friday, August 15, 2025
Homeहरियाणायमुनानगर : नहर में डूबा 10वीं कक्षा का छात्र, दोस्तों के साथ...

यमुनानगर : नहर में डूबा 10वीं कक्षा का छात्र, दोस्तों के साथ नहाने गया था

हरियाणा के यमुनानगर में होली खेलने के बाद दोस्तों के साथ दादूपुर हैड पर नहर में नहाने गया दसवीं कक्षा का छात्र पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की  सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी।

पुलिस जानकारी अनुसार, चिट्टा मंदिर के नजदीक स्थित कॉलोनी निवासी साहिल दसवीं कक्षा का छात्र था। उसकी  परीक्षाएं चल रही थी। सोमवार को वह अपने दोस्तों के साथ दादूपुर हैड पर होली खेलने के लिए चला गया। होली खेलने के बाद साहिल नहर में नहाने लगा तो वह गहरे पानी में डूब गया।

वहीं मौके पर मौजूद उसके दोस्त लोकेश व विकास ने पानी में छलांग लगाकर किसी तरह साहिल को पानी से बाहर निकाला। उसे बेसुध अवस्था में ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक साहिल के दोस्त लोकेश व विकास ने बताया कि मंगलवार को साहिल का दसवीं का अतिंम पेपर था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

वहीं मामले की जांच कर रहे बुड़िया थाना पुलिस के जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। मामले में 174 के तहत कार्रवाई की है। जांच की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular