Tuesday, October 7, 2025
Homeशिक्षायमन और लक्ष्य ने फहराया एनडीए परीक्षा में परचम

यमन और लक्ष्य ने फहराया एनडीए परीक्षा में परचम

जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल, रोहतक के छात्र यमन शर्मा (सुपुत्र श्रीमती सुमन और श्री जगदीश सिंह)एवं लक्ष्य राणा(सुपुत्र श्रीमती अर्चना एवं श्री राजकुमार) ने बहु प्रतिष्ठित एनडीए परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि बच्चों की कड़ी मेहनत अनुशासन और दृढ़ संकल्प से मिली है।

इस अवसर पर डायरेक्टर श्री विक्रांत मायना एवं श्रीमती सान्या मायना ने बच्चों को हार्दिक बधाइयां देते हुए कहा कि हमारे समर्पित शिक्षक निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन के लिए विशेष प्रशंसा के पात्र हैं। प्रधानाचार्या श्रीमती सविता नेहरा ने कहा कि यह गौरवशाली सफलता जीडी गोयंका परिवार को गौरवांवित करती है और छात्रों को बड़े सपने देखने और ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है। सह निदेशक श्री हिमांशु गुप्ता ने यमन शर्मा और लक्ष्य राणा के माता-पिता एवं अध्यापकों को हार्दिक बधाई देते हुए निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।

RELATED NEWS

Most Popular