Tuesday, October 7, 2025
Homeहरियाणारोहतकयमन एवं लक्ष्य ने एन.डी.ए. परीक्षा में अर्जित की उल्लेखनीय सफलता

यमन एवं लक्ष्य ने एन.डी.ए. परीक्षा में अर्जित की उल्लेखनीय सफलता

जी. डी. गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, रोहतक के मेधावी छात्र यमन शर्मा (पुत्र श्रीमती सुमन एवं श्री जगदीश सिंह) तथा लक्ष्य राणा (पुत्र श्रीमती अर्चना एवं श्री राजकुमार) ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एन.डी.ए.) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय, परिवार एवं नगर का गौरव बढ़ाया है।

विद्यालय में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए आई.आई.टी., जे.ई.ई., नीट, यू.पी.एस.सी. तथा एन.डी.ए. जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की विशेष कक्षाएँ नियमित रूप से आयोजित की जाती हैं। इन कक्षाओं में अनुभवी शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय मार्गदर्शन, अनुशासन एवं सतत अभ्यास कराया जाता है, जिससे वे अपने जीवन के लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त कर सकें।

इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक महोदय श्री विक्रांत मायना एवं श्रीमती सान्या मायना ने दोनों छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विद्यालय के अध्यापकगण अपने समर्पण एवं मार्गदर्शन के लिए विशेष सराहना के पात्र हैं।
प्रधानाचार्या श्रीमती सविता नेहरा ने इस उपलब्धि को विद्यालय परिवार का गौरव बताते हुए कहा कि यह सफलता अन्य छात्रों को भी बड़े लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने की प्रेरणा प्रदान करेगी।

सह-निदेशक महोदय श्री हिमांशु गुप्ता जी ने यमन शर्मा एवं लक्ष्य राणा के अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई देते हुए दोनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।

RELATED NEWS

Most Popular