Xiaomi Sound Outdoor प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है। ये पावरफुल साउंड वाले स्पीकर होंगे। कंपनी ने एक नोटिफिकेशन पेज लाइव किया है, जिसमें इनकी झलक देखने को मिली है। पहली नजर में ये JBL Flip जैसे लग रहे हैं। साउंड क्वालिटी भी उसी लेवल की होगी या नहीं, ये प्रोडक्ट लॉन्च होने के बाद पता चलेगा। इन्हें तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक और रेड में लाने की योजना है। दावा है कि नए स्पीकर कर्व्ड डिजाइन में आएंगे और हल्के वजन के होंगे।
इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इन्हें वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकेगा। ब्लू और रेड वेरियंट में मैचिंग रबर कॉर्ड दिख रहा है, जबकि ब्लैक वेरियंट में ऑरेंज कॉर्ड दिख रहा है। स्पीकर में सिलिकॉन एंटी-स्लिप पैड भी दिख रहे हैं, जिसकी वजह से ये हाथ में अच्छी ग्रिप बनाएगा। मुख्य फीचर्स की बात करें तो Xiaomi Sound Outdoor स्पीकर को ब्लूटूथ v5.4 कनेक्टिविटी के साथ लाया जाएगा। दावा है कि इनमें अच्छा बास और साउंड
50 प्रतिशत साउंड के साथ ये सिंगल चार्ज पर 12 घंटे तक चलेंगे और इंटीग्रेटेड माइक्रोफोन की वजह से हैंड्स-फ्री कॉलिंग को भी सपोर्ट करेंगे। Xiaomi का कहना है कि अपकमिंग Sound Outdoor को 100 स्पीकर्स के साथ सिंक किया जा सकेगा। इससे बड़ा ऑडियो सिस्टम बनाने में मदद मिलेगी। इसमें स्पीकर को कंट्रोल और पेयर करने के लिए डेडिकेटेड बटन भी होंगे।