Saturday, February 22, 2025
Homeमनोरंजन'भाभी जी घर पर हैं' के इस मेंबर की हालत गंभीर, एक्ट्रस...

‘भाभी जी घर पर हैं’ के इस मेंबर की हालत गंभीर, एक्ट्रस कविता कौशिक ने शेयर किया पोस्ट

भाभी जी घर पर हैं और हप्पू की उलटन पलटन के लेखक मनोज संतोषी इस समय लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोमवार 17 फरवरी को एफआईआर स्टार कविता कौशिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लेखक का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें अपने दोस्तों के लिए गाते हुए देखा जा सकता है।

शो F.I.R के भी लिखे थे कुछ एपिसोड्स

मनोज संतोषी ने शो F.I.R के भी कुछ एपिसोड्स लिखे थे जिसमें कविता कौशिक लीड रोल में थीं। ऐसे में कविता ने एक पुराना वीडियो शेयर कर मनोज संतोषी की गंभीर हालत के बारे में बताते हुए लिखा, ‘जिस राइटर ने पूरे देश को दशकों तक हंसाया है, वो आज जिंदगी की जंग लड़ रहा है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kavita Kaushik (@ikavitakaushik)

कविता ने अपनी पोस्ट के आखिर में लिखा, “यह टीम अपने दोस्त, अपने क्रिएटिव साथी और खुशी के भंडार, अपने साथी से वंचित ना रहे, मैं इससे प्रभावित हर व्यक्ति को प्यार भेज रही हूं और चमत्कार के लिए दिन-रात प्रार्थना कर रही हूं।” कविता कौशिक की पोस्ट के तुरंत बाद उनके कई को-स्टार्स ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर की।

शिल्पा शिंदे कर रहीं मनोज संतोषी की देखभाल

कविता कौशिक ने आगे लिखा, ‘आज मैं आप सबसे मनोज संतोषी के लिए दुआ करने को कह रही हूं। वो हॉस्पिटल में हैं और उनका लीवर बुरी तरह खराब है। बिनायफर कोहली और उनकी पूरी टीम उन्हें बचाने के लिए लड़ रही है। प्लीज इस बेहतरीन इंसान के लिए प्रार्थना करें। शिल्पा शिंदे को सलाम कि वो उनकी देखभाल कर रही हैं। चलिए सभी मिलकर उनके लिए दुआ करें कि वो जल्दी ठीक हो जाएं।’

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular