Tuesday, September 30, 2025
Homeखेल जगतवर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स : MDU के छात्र कुशल दलाल ने तीरंदाजी में...

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स : MDU के छात्र कुशल दलाल ने तीरंदाजी में स्वर्ण और रजत पदक जीता

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के छात्र कुशल दलाल ने जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में तीरंदाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और रजत पदक जीतकर देश, प्रदेश और विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक विशेष समारोह में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कुशल का भव्य स्वागत और सम्मान किया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कुशल दलाल को बधाई देते हुए कहा कि यह केवल एक व्यक्तिगत जीत नहीं, बल्कि पूरे भारत के युवाओं के आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प की प्रतीक है। कुशल ने यह सिद्ध कर दिया है कि समर्पण और मेहनत से कोई भी लक्ष्य दूर नहीं।

समारोह में कुशल के पिता किसान संदीप दलाल की उपस्थिति ने क्षण को और भावनात्मक बना दिया। विश्वविद्यालय के डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक, रजिस्ट्रार डॉ. कृष्णकांत, खेल निदेशिका डॉ. शकुंतला बेनीवाल, जनसंपर्क निदेशक प्रो. आशीष दहिया और विवि के खेल प्रशिक्षकों ने भी इस अवसर पर कुशल दलाल को हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

खेल निदेशिका डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने कहा कि कुशल की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के खेल इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ती है। उन्होंने बताया कि एमडीयू ने हमेशा खिलाडिय़ों को उच्च स्तर की प्रशिक्षण सुविधा और प्रोत्साहन प्रदान किया है, और कुशल इसका सजीव उदाहरण हैं।

जनता कॉलेज, बुटाना के बीएससी फाइनल वर्ष के छात्र कुशल दलाल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों एवं गुरुजनों को दिया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 8 से 10 घंटे की कड़ी मेहनत से उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है। उन्होंने युवाओं को सही मार्गदर्शन, निरंतर अभ्यास और कड़ी मेहनत को ही जीवन में सफलता का मंत्र बताया।

RELATED NEWS

Most Popular