हरियाणा पर्यटन द्वारा तिलयार पर्यटन केंद्र, रोहतक पर 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाएगा। इसके उपलक्ष में तिलयार पर्यटन केंद्र पर 27 व 28 सितम्बर को हरियाणा – पंजाब का दो दिवसीय फ़ूड फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। जिसमें लोग परिवार सहित इन दोनों राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा ले सकेंगे तथा इस उपलक्ष पर सांस्कर्तिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
तिलयार पर्यटन केंद्र के इंचार्ज नरेंदर राणा ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन केंद्र के कांफ्रेंस हॉल में किया जाएगा जो दोनों दिन शाम 5 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक जारी रहेगा। इसमें लोग हरियाणा – पंजाब के परम्परागत एवं मशहूर व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगें तथा लोगों के मनोरंजन के लिए गीत संगीत के साथ-साथ सांस्कर्तिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा तथा पर्यटक नौकायन, झूले व अन्य मनोरंजन गतिविधियों का भी आनंद ले सकेंगे। इस फ़ूड फेस्टिवल में पंजीकरण के लिए रेट प्रति व्यक्ति 500 रूपये रखा गया है। पर्यटन केंद्र के इंचार्ज नरेंदर राणा ने अपील कि लोग इस फ़ूड फेस्टिवल के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीकरण करवाएं एवं फेस्टिवल का लुत्फ उठाएं।