World AIDS Day : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय रोहतक (PGIMS) की ओपीडी में सोमवार को कम्युनिटी मेडिसिन एवं मेडिसिन विभाग द्वारा साथ मिलकर विश्व एड्स दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसका मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलगुरू डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर मंच का संचालन जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डाॅ.वरूण अरोड़ा ने किया।
इस अवसर पर कुलगुरू डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने कहा कि हमारी आबादी ज्यादा है, इसलिए इस बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा लगती है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास से हमारे देश में एचआईवी के मरीजों का बेहतरीन इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2030 तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या को जीरो करने का जो लक्ष्य रखा गया है वह काफी अच्छा है और हम सभी को मिलकर इसमें आने वाली बाधाओं को दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें बचाव के तरीके बढ़ाने चाहिए। डाॅ. एच.के. अग्रवाल ने कहा कि छात्रों को एक छोटे छोटे ग्रुप बनाकर स्वच्छता अभियान, एड्स कंट्रोल, पर्यावरण सुरक्षा की मुहिम चलानी चाहिए।
निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल ने कहा कि इसके इलाज मे नई नई तकनीक आ रही हैं। उन्होंने कहा कि एड्स के मरीज को अछूत नहीं माने और हमें नीम हकीम के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। डाॅ. सिंघल ने कहा कि हम सभी को मिलकर 2030 के टारगेट को प्राप्त करने में सहयोग देना चाहिए।
डीन डाॅ. अशोक चौहान ने कहा कि इससे बचाव ही सबसे बडा बचाव है। उन्होंने कहा कि यह जो खंभों पर बीमारियों का शर्तिया इलाज लिखा होता है, हमें इससे बचना चाहिए और किसी भी भ्रांति में नहीं पड़ना चाहिए।
डाॅ. रमेश वर्मा ने कहा कि आज भारत में 2.1 मिलियन मरीज हैं और हर साल 34 हजार मरीज मर रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि 2030 तक इस मृत्यु दर को जीरो करना है। डॉ रमेश वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर एमबीबीएस विद्यार्थियों द्वारा आयोजित की गई पोस्टर प्रतियोगिता में पहला स्थान दीप्ति यादव ने प्राप्त किया, वहीं दूसरे स्थान पर एकता व तृतीय स्थान पर गुंजन रही।
डाॅ. दीपक जैन ने कहा कि हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स जागरूकता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि संस्थान में इसका निशुल्क इलाज उपलब्ध है। इस अवसर पर कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डाॅ नीलम कुमार, डाॅ. मीना, डाॅ. मीनाक्षी सहित सैकड़ों विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे।

