Thursday, April 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरोहतक में हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आए मजदूर, एक की...

रोहतक में हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आए मजदूर, एक की मौके पर मौत

रोहतक के सांपला में दहकोरा रोड पर  हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, सांपला में दहकोरा रोड पर निर्माणाधीन मकान की छत पर मजदूर कार्य रहे थे इसी दौरान  11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में दो मजदूर आ गए जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। मृतक मजदूर की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली के बराला निवासी सावेज के रूप में हुई है।

वहीं सूचना मिलते ही सांपला थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इस बारे में सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular