Thursday, January 8, 2026
HomeहरियाणारोहतकCyber Crime : घर बैठे कमाई का झांसा देकर 8 लाख 54...

Cyber Crime : घर बैठे कमाई का झांसा देकर 8 लाख 54 हजार रुपए ठगे, रोहतक पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Cyber Crime: रोहतक पुलिस की टीम ने घर बैठे रुपए कमाने का झांसा देकर8 लाख 54 हजार रुपए से ज्यादा की ठगी की वारदात को हल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पेश अदालत किया गया है।

प्रभारी थाना साइबर निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव हुमायुपुर निवासी राहुल की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 5 जून 2025 को राहुल की टेलीग्राम आईडी पर मैसज आया। जिन्होंने राहुल को बताया कि वे शॉफ्टवेयर कम्पनी से बात कर रहे है और उनकी कंपनी अलग-2 कंपनियों का प्रचार करने का काम करती है। राहुल को उन्होंने घर बैठे रुपए कमाने को कहा। जिसके लिए राहुल को अलग-2 प्रोडेक्ट के लिए प्लेटफॉर्म पर फीडबैक देकर स्क्रीनशॉट ग्रुप मे शेयर करने होगे। जिसके लिए राहुल को 900 से 1500/- रुपए देने के लिए कहा। राहुल ने उनकी बातों में आकर उनके द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक कर आईडी बना ली। राहुल ने उनके कहे अनुसार टास्क पूरे कर दिए।

दूसरा टास्क पूरा करने के लिए उन्होंने राहुल से कहा कि उसे 10 हजार रुपए का रिचार्ज करना होगा। राहुल ने उनके द्वारा दिए गये खाते में रुपए ट्रांसफर कर दिए। टास्क पूरा करने के बाद उन्होने राहुल के पास 16248/- रुपए भेज दिए। राहुल को तीन टास्क पूरा करने के लिए कहा गया जो 20143, 20000 व 92422/- रुपए के बताए। राहुल ने उनके कहे अनुसार अलग-2 टास्क के नाम पर उनके पास कुल 8,54,625/- रुपए ट्रांसफर कर दिए। राहुल ने अपने रुपए निकालने की कोशिश की तो राहुल को अलग-2 बहाने बताकर और रुपए डालने के लिए कहते। फर्जी कम्पनी व फर्जी एप से राहुल के साथ धोखाधड़ी कर रुपए हड़प लिए।

मामले की जांच पीएसआई अनिल द्वारा अमल में लाई गई। जांच के दौरान 6 जनवरी को आरोपी सुरज पुत्र मंगल निवासी उतराखंड हाल सेक्टर-17 गुरुग्राम को गिरफ्तार किया गया है।

RELATED NEWS

Most Popular