Bhopal luv jihad: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक प्राइवेट कॉलेज की छात्राओं से दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद का मामला बीते दिनों ही सामने आया था. इस मामले में अब तक 6 छात्राएं सामने आ चुकी हैं जिन्होंने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और सहेलियों से जबरदस्ती दोस्ती करवाने के आरोप लगाए हैं. अब इस मामले की जांच राष्ट्रीय महिला आयोग समिति करेगी. इसके लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है.
Bhopal luv jihad : पूर्व पुलिस महानिदेशक निर्मल कौर करेंगी जांच समिति की अध्यक्षता
29 अप्रैल 2025 को महिला आयोग की ओर से आदेश जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है कि इस जांच समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी और झारखंड की पूर्व डीजीपी निर्मल कौर करेंगी. कमेटी में जबलपुर हाईकोर्ट की अधिवक्ता निर्मला नायक और आयोग के अवर सचिव अशुतोष पांडे सदस्य होंगे.
सभी पक्षों से मुलाकात कर विस्तृत रिपोर्ट
राष्ट्रीय महिला आयोग की यह जांच समिति 3-5 मई को भोपाल का दौरा कर सभी पक्षों से मुलाकात कर विस्तृत रिपोर्ट आयोग को सौंपेगी. आयोग की ओर से सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी दोषियों को सजा मिले और पीड़िताओं को न्याय मिले. आयोग की ओर से जांच समिति को आदेश दिया है कि वह 10 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपे और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए व्यक्तिगत रूप से आयोग के समक्ष उपस्थित हो.
क्या है पूरा मामला
भोपाल कॉलेज के प्राइवेट कॉलेज से जुड़े इस मामले में पुलिस ने कार्रवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने कॉलेज की छात्राओं को कथित तौर पर प्रेम जाल में फंसाते हुए उनसे न केवल दुष्कर्म किए, बल्कि उनके वीडियो बना कर उन्हें ब्लैकमेल किया. आरोप है कि आरोपियों ने कुछ लड़कियों को फंसाते हुए उनकी सहेलियों से भी संपर्क साधे और इसके बाद उन्हें भी शिकार बनाया. इस दौरान आरोपियों ने लड़कियों को गांजे के नशे के जाल में फंसाते हुए उन पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव मनाया.