झज्जर जिले में केएमपी एक्सप्रेसवे के पास महिला का शव बरामद हुआ। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल भेज दिया है। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, केएमपी एक्सप्रेसवे पर मेहंदीपुर डाबोदा गांव के पास साेमवार रात को किसी ने शव कंबल में लिपटा तो पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ।
पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार, महिला के शरीर पर चाकूओं निशान मिले हैं। हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। शव को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में पहचान के लिए रखवाया गया है।
मृतका की उम्र करीब 30 से 32 वर्ष बताई जा रही है। महिला ने हरे रंग का सूट और पजामा पहन रखा था, वहीं उसके बाएं हाथ में आर्टिफिशियल चूड़ी और दाहिने पैर में काला धागा बंधा हुआ था।