कुरुक्षेत्र पुलिस ने करीब 10 दिन पहले कंग कालोनी थानेसर के घर में महिला को बंधक बनाकर तथा नशीला इंजेक्शन लगाकर लूट मामले के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने कंग कालोनी थानेसर के घर में महिला को बंधक बनाकर तथा नशीला इंजेक्शन लगाकर लूट मामले की वारदात को सुलझाते हुए मास्टर माइंड दामाद अरूण पुत्र टीका राम शर्मा वासी हाउसिग बोर्ड कालोनी अबाला शहर, विशाल पुत्र राजेश सैनी, मुरसलीन पुत्र कल्लु व फैजान पुत्र जुल्फकार वासीयान सरधना जिला मेरठ यूपी को गिरफ्तार करके चोरीशुदा 50 लाख रूपये कीमत करीब 700 ग्राम सोने के गहने बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि 5 अगस्त को पुलिस को दिए अपने बयान में नरेश कुमारी पत्नी केवल कुमार वासी कंग कालोनी थानेसर ने बताया कि वह धरेलू औरत है। महिला ने बताया कि उसके सभी बच्चे शादी शुदा हैं। उसका लडका वा पुत्रवधु विदेश ताइवान मे रहते हैं और वह तथा उसका पति दोनों अकेले रहते हैं। 5 अगस्त 2024 को उसके पति किसी काम से जीन्द गए हुए थे और वह घर मे अकेली थी। समय करीब 1.30 बजे उसका जमाई अरूण पुत्र टीका राम शर्मा वासी हाउसिग बोर्ड कालोनी अबाला शहर आया। उसने जमाई अरूण को नीबू पानी दिया। उसके बाद अरूण बाथरूम मे चला गया और वह अपने कमरे मे चली गई। थोडी देर बाद नामपता नामालूम तीन लडके आये और उसका मुह और हाथ पैर टेप से बांध दिये और उसे बैड पर गिरा दिया।
आरोपियों ने उसे धमकाया कि शोर मचाया तो उसे जान से मार देंगे और उसे कहा कि जेवरात गहने व रुपये उनको दो। आरोपियों ने अलमारी वा टेबल की दराजे चेक करके अलमारी रखे गहने चोरी कर लिए। जब उसका जमाई अरूण भी कमरे मेु आया तो उन्होंने अरूण को भी पकड़कर बांध दिया। उसके बाद उन्होंने उसे ईन्जेकशन लगा दिया जिसके बाद वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसने अपने मुह व हाथ पैर की टेप हटाई। उसका जमाई अरूण भी घर पर था और उसका मोबाईल फोन भी बद आ रहा था। जिसके बयान पर थाना कृष्णा गेट में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई ।
अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक सुखदेव सिंह, जसबीर सिंह, सुधीर कुमार, सुदेश कुमार व मुख्य सिपाही पवन कुमार व संदीप सिंह की टीम ने घर में महिला को बंधक बनाकर तथा नशीला इंजेक्शन लगाकर लूट मामले के मुख्य आरोपी अरूण पुत्र टीका राम शर्मा वासी हाउसिग बोर्ड कालोनी अबाला शहर सहित विशाल पुत्र राजेश सैनी, मुरसलीन पुत्र कल्लु व फैजान पुत्र जुल्फकार वासीयान सरधना जिला मेरठ यूपी को गिरफ्तार लिया।
क्रिप्टो की ट्रेडिंग में पैसा डूबने पर बनाई लूट की योजना
पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि मुख्य आरोपी अरुण कुमार वासी अम्बाला ऑनलाइन शेयर मार्केट में पैसे लगाता था तथा ऑनलाइन क्रिप्टो की ट्रेडिंग करता था। जो इस कारण आरोपी करीब 50 लाख रुपए के कर्ज में डूब गया था। जिसने कर्जे के कारण अपने माता-पिता को बिना बताए धोखे से अपने मकान पर 22 लाख रुपए का लोन करवाकर क्रिप्टो ट्रेडिंग मे लगा दिए थे। जो कर्ज अधिक होने के कारण उसने इस लूट की वारदात की साजिश रची। आरोपी ने इस लूट के लिए पिछले करीब एक महीना से योजना बनाई हुई थी। इसके लिए आरोपी अरुण ने उत्तरप्रदेश के मेरठ से तीन आरोपियों को हायर किया और 5 अगस्त को वारदात को अंजाम दिया।
दो आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया था
पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वारदात में शामिल आरोपी विशाल व फैजान वासी सरधना जिला मेरठ उत्तर प्रदेश पर 5/5 हजार का इनाम घोषित किया था ।