Sunday, October 6, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में कुत्ते के काटने पर महिला ने दर्ज करवाई FIR

रोहतक में कुत्ते के काटने पर महिला ने दर्ज करवाई FIR

रोहतक में पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के गांव निंदाना में महिला को पालतू कुत्ते द्वारा काटने का मामला सामने आया है। जिसके बाद घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया। बाद में महिला ने कुत्ते के खिलाफ महम थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।पुलिस ने महिला की शिकायत पर कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में निंदाना निवासी सोनिया ने वह मंगलवार को बूस्टर पर पानी भरने गई थी। इस दौरान रास्ते में गांव के ही ओमप्रकाश नामक व्यक्ति के पालतू ने सोनिया के दाहिने हाथ को काट लिया। जिसके बाद मामले की सूचना डायल 112 को दी गई। डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला को लाखनमाजरा अस्पताल में लेकर गयी और डॉक्टर से इलाज करवाया।

बाद में महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि कुत्ते का मालिक अपनी मर्जी से कुत्ते को बांधता है या खुला छोड़ देता है। जब उसका मन करता है, वह उसे लोगों को काटने के लिए खुला छोड़ देता है।महिला ने बताया की कुत्ता गांव के ही काफी लोगों को काट चूका है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक ओम प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular