Saturday, March 29, 2025
Homeव्यापारATM से पैसा निकालना अब हो जाएगा महंगा, RBI ने बढ़ा दिया...

ATM से पैसा निकालना अब हो जाएगा महंगा, RBI ने बढ़ा दिया चार्ज

ATM Charge: अब एटीएम से बार-बार पैसे निकलवाने वाले लोगों को बड़ा झटका लगने वाला है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से इंटरचेंज फीस को बढ़ा दिया गया है. मौजूदा वक्त में एटीएम से कैश निकलवाने पर एक लिमिट तक कोई चार्ज नहीं लगता है. लेकिन लिमिट पूरी होने के बाद आपको एक निश्चित चार्ज देना पड़ता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब ये चार्ज बढ़ने वाला है. 01 मई 2025 से इस चार्ज में बढ़ोतरी होने वाली है.

एटीएम इंटरचेंज फीस वह चार्ज होता है, जो बैंक ग्राहकों से तब लेता है, जब वह एटीएम से पैसे निकालने या फिर एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं.

ATM Charge: कितना बढ़ेगा ATM का चार्ज 

देश की केंद्रीय बैंक,आरबीआई और एनपीसीआई (national payments corporation of india) दोनों ने मिलकर एटीएम चार्ज बढ़ाने का फैसला लिया है. इस बदलाव के तहत 01 मई 2025 से एटीएम पर लगने वाला चार्ज बढ़ जाएगा. फिलहाल एटीएम इंटरचेंज फीस हर ट्रांजैक्शन के लिए 17 रुपये है. लेकिन अब इस फीस को 2 रुपये बढ़ाकर 19 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन कर दिया गया है. वहीं नॉन-कैश ट्रांजेक्शन, बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट जैसी ATM सर्विस के लिए 6 रुपये लगते थे. अब इसे बढाकर 7 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन कर दिया जाएगा.

कितनी बार आप कर सकते हैं मुफ्त ट्रांजेक्शन 

एटीएम फ्री ट्रांजेक्शन की बात करें तो सभी ग्राहक एक तय लिमिट तक ही फ्री में पैसा निकाल सकते हैं. देश के मेट्रो सिटी जैसे मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलुरू) में हर महीने व्यक्ति तीन ट्रांजेक्शन शुल्क फ्री कर सकता है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular