Saturday, April 26, 2025
Homeमनोरंजनक्या काजोल की बेटी नीसा देवगन बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू

क्या काजोल की बेटी नीसा देवगन बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू

Nysa Devgan: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त नंदा, राशा टंडन और इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड डेब्यू के बाद लोगों के मन में यह सवाल है कि नीसा देवगन का कब डेब्यू होगा ? लेकिन अब काजोल ने सबके सवालों का जवाब देते हुए बताया कि नीसा बॉलीवुड में कब डेब्यू करेंगी.

Nysa Devgan: नीसा के डेब्यू पर काजोल ने कही ये बात 

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में नीसा देवगन के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काजोल ने कहा कि नीसा बॉलीवुड में डेब्यू नहीं करेंगी. काजोल ने कहा कि ‘बिलकुल नहीं. मुझे नहीं लगता कि वो बॉलीवुड डेब्यू करेगी. वो 22 साल की होने वाली है और मुझे लगता है कि उसने मन बना लिया है कि वो अभी एक्टिंग में नहीं आने वाली है.’

Nysa Devgn became a victim of Oops moment, caught on camera handling clothes while sitting in the car - informalnewz

 

नई जेनेरशन को काजोल दी है 

यंग जेनेरशन और नई टैलेंट को काजोल ने सलाह देते हुए कहा कि ‘मैं ये कहना चाहूंगी कि प्लीज आप हर किसी से सलाह ना लें. क्योंकि, जब आप ये बात पूछेंगे कि मुझे क्या करना चाहिए तो 100 लोग ये बताने के लिए खड़े हो जाएंगे कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं. आपको कहेंगे- अपनी नाक बदल लो, हाथ बदल लो, बालों का रंग बदलो, ये करो-वो करो. किसी की भी सफलता का राज है खुद के लिए जगह बनाने की क्षमता. फिर चाहे वो अभिनय की दुनिया हो या फिर सोशल मीडिया पर, दुनिया में बड़ा नाम कमाने के लिए खुद के लिए जगह बनाने की क्षमता होनी चाहिए.’

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular