Nysa Devgan: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त नंदा, राशा टंडन और इब्राहिम अली खान के बॉलीवुड डेब्यू के बाद लोगों के मन में यह सवाल है कि नीसा देवगन का कब डेब्यू होगा ? लेकिन अब काजोल ने सबके सवालों का जवाब देते हुए बताया कि नीसा बॉलीवुड में कब डेब्यू करेंगी.
Nysa Devgan: नीसा के डेब्यू पर काजोल ने कही ये बात
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में नीसा देवगन के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काजोल ने कहा कि नीसा बॉलीवुड में डेब्यू नहीं करेंगी. काजोल ने कहा कि ‘बिलकुल नहीं. मुझे नहीं लगता कि वो बॉलीवुड डेब्यू करेगी. वो 22 साल की होने वाली है और मुझे लगता है कि उसने मन बना लिया है कि वो अभी एक्टिंग में नहीं आने वाली है.’
नई जेनेरशन को काजोल दी है
यंग जेनेरशन और नई टैलेंट को काजोल ने सलाह देते हुए कहा कि ‘मैं ये कहना चाहूंगी कि प्लीज आप हर किसी से सलाह ना लें. क्योंकि, जब आप ये बात पूछेंगे कि मुझे क्या करना चाहिए तो 100 लोग ये बताने के लिए खड़े हो जाएंगे कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं. आपको कहेंगे- अपनी नाक बदल लो, हाथ बदल लो, बालों का रंग बदलो, ये करो-वो करो. किसी की भी सफलता का राज है खुद के लिए जगह बनाने की क्षमता. फिर चाहे वो अभिनय की दुनिया हो या फिर सोशल मीडिया पर, दुनिया में बड़ा नाम कमाने के लिए खुद के लिए जगह बनाने की क्षमता होनी चाहिए.’