मोबाइल हमारी जिंदगी का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा बन चुका है। आज के इस दौर में दुनिया का कोई भी व्यक्ति 2 मिनट भी अपने मोबाइल से दूर नहीं रह सकता। मोबाइल के साथ-साथ जरूरी है उसका सिम कार्ड रिचार्ज ताकि हम एक दूसरे से बात कर सके।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि उस सिम कार्ड के रिचार्ज की वैलेडिटि 28 दिन की ही क्यों होती है? जबकि महीने में 30 या 31 दिन तो होते ही हैं। अगर नहीं पता तो आईए जानते हैं।
दरअसल दोस्तों इसके पीछे दो मुख्य कारण है।
पहली वजह
पहला कारण तो ये है कि हर रिचार्ज वाली कंपना का मानना है कि किसी महीने में 30 दिन होते हैं, किसी में 31 दिन होते हैं तो फरवरी के महीने में कभी 28 दिन होते हैं तो कभी 29 दिन होते हैं। इसलिए कंपनी 28 दिन का रिचार्ज देती है क्योंकि हर महीने में 28 दिन तो होते ही हैं।
दूसरी वजह
दूसरा कारण ये है कि एक साल में 12 महीने होते हैं और अगर ये सिम कार्ड कंपनियां 30 दिन का रिचार्ज प्लान देती है तो हम 1 साल में 12 बार रिचार्ज करेंगे। लेकिन सिम कार्ड कंपनियों ने 28 दिन का रिचार्ज रखा है, क्योंकि हर महीने के जो 2 से 3 दिन बच जाते हैं इससे ये सिम कार्ड कंपनियां हमसे एक साल में 13 बार रिचार्ज करवाती है। इससे वो कंपनियां एक महीने का ज्यादा मुनाफा कमा लेती है।