Tejashwi Yadav: आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उनका कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए उनका दुष्प्रचार किया जा रहा है. बिहार सदन के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी की आईटी सेल एआइ के जरिए भ्रामक वीडियो बनाकर उनके चरित्र का हनन करने की कोशिश में लगी हुई है.
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का वीडियो वायरल
वायरल हो रहे वीडियो और फोटो को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए बनाया गया है. बीजेपी की आईटी सेल पर सीधा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग भ्रामक वीडियो बनाकर मेरा दुष्प्रचार और महिलाओं का अपमान कर रहे हैं.
साइबर थाने में की शिकायत
तेजस्वी यादव ने कहा मेरे निजी सचिव ने इसकी शिकायत साइबर थाने में की है. डीजीपी और सीनियर पदाधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है. आपको बता दें कि तेजस्वी यादव से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर तेजस्वी यादव ने नाराजगी जताई और इसके लिए बीजेपी पार्टी को ही जिम्मेदार बताया है.