Monday, March 17, 2025
Homeबिहारतेजस्वी यादव के लिए क्यों सिरदर्द बना ये वीडियो

तेजस्वी यादव के लिए क्यों सिरदर्द बना ये वीडियो

Tejashwi Yadav: आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उनका कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए उनका दुष्प्रचार किया जा रहा है. बिहार सदन के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी की आईटी सेल एआइ के जरिए भ्रामक वीडियो बनाकर उनके चरित्र का हनन करने की कोशिश में लगी हुई है.

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का वीडियो वायरल

वायरल हो रहे वीडियो और फोटो को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए बनाया गया है. बीजेपी की आईटी सेल पर सीधा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग भ्रामक वीडियो बनाकर मेरा दुष्प्रचार और महिलाओं का अपमान कर रहे हैं.

तेजस्वी आज से 'आभार यात्रा' निकालेंगे, कर्पूरी की कर्मभूमि से शुरू होगी, सभी 243 सीटें कवर करेंगे - Tejashwi Yadav started Aabhar Yatra starting from Karpoori Thakur Samastipur ...

साइबर थाने में की शिकायत 

तेजस्वी यादव ने कहा  मेरे निजी सचिव ने इसकी शिकायत साइबर थाने में की है. डीजीपी और सीनियर पदाधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है. आपको बता दें कि  तेजस्वी यादव से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर तेजस्वी यादव ने नाराजगी जताई और इसके लिए  बीजेपी पार्टी को ही जिम्मेदार बताया है.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular