Sridevi Sunny Deol: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जाट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 10 अप्रैल 2025 को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सनी देओल ने डांस भी किया है लेकिन एक ऐसा भी समय था जब डांस का नाम सुनकर ही वो सेट से भाग गए थे.
Sridevi Sunny Deol: पता चला श्रीदेवी है तो मौके से हुए फरार
साल 1989 में फिल्म चालबाज में श्रीदेवी, रजनीकांत और सनी देओल साथ में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. लेकिन शूटिंग के दौरान जब सनी देओल को मालूम चला कि उनके साथ श्रीदेवी हैं तो वो सेट से फरार हो गए थे. इस फिल्म का गाना किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की आज भी पॉपुलर है. इस गाने में श्रीदेवी और सनी देओल ने साथ में डांस किया था.
बाथरुम का बहाना बनाकर भागे सनी देओल
चालबाज फिल्म के डॉयेक्टर पंकज पराशर ने कुछ दिनों पहले फिल्म से जुड़े किस्से को शेयर करते हुए बताया था कि फिल्म के पॉपुलर गाने ‘किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की को’ केवल तीन दिन में शूट करना था. लेकिन, जब सनी देओल का सीन शूट होने की बारी आई तो वो भाग गए. डायरेक्टर ने बताया कि जब सनी सेट पर आए, तो उन्हें कहीं से पता चला कि उन्हें श्रीदेवी के साथ डांस करना है. ये सुनते ही उन्होंने कहा कि उन्हें बाथरुम जाना है और वो वहां से फरार हो गए.
2 घंटे बाद वापस आए सनी देओल
जब श्रीदेवी सेट पर आयी तो उन्होंने सनी के बारें पूछा. हालांकि सनी दो घंटे के बाद सेट पर वापस आए तब जाकर इस गाने की शूटिंग पूरी हुई. जब श्रीदेवी और सनी देओल ने साथ में परफॉर्मेंस दी तो सेट पर सभी तालियां बजाने लगे.
साल 1989 में चालबाज फिल्म रिलीज हुई थी. उस वक्त फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी. इसमें रजनीकांत, सनी देओल, श्रीदेवी, अन्नू कपूर, अनुपम खेर, शक्ति कपूर, रोहिणी हट्टंगड़ी जैसे कलाकार थे.