Wednesday, April 16, 2025
Homeमनोरंजनश्रीदेवी का नाम सुनकर सेट से क्यों भाग गए थे सनी देओल

श्रीदेवी का नाम सुनकर सेट से क्यों भाग गए थे सनी देओल

Sridevi Sunny Deol: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जाट को लेकर सुर्खियों में  बने हुए हैं. 10 अप्रैल 2025 को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सनी देओल ने डांस भी किया है लेकिन एक ऐसा भी समय था जब डांस का नाम सुनकर ही वो सेट से भाग गए थे.

Sridevi Sunny Deol:  पता चला श्रीदेवी है तो मौके से हुए फरार 

साल 1989 में फिल्म चालबाज में श्रीदेवी, रजनीकांत और सनी देओल साथ में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. लेकिन शूटिंग के दौरान जब सनी देओल को मालूम चला कि उनके साथ श्रीदेवी हैं तो वो सेट से फरार हो गए थे. इस फिल्म का गाना किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की आज भी पॉपुलर है. इस गाने में श्रीदेवी और सनी देओल ने साथ में डांस किया था.

Sunny Deol disappeared from Chaalbaaz set when asked to dance with Sridevi

बाथरुम का बहाना बनाकर भागे सनी देओल

चालबाज फिल्म के डॉयेक्टर पंकज पराशर ने कुछ दिनों पहले फिल्म से जुड़े किस्से को शेयर करते हुए बताया था कि फिल्म के पॉपुलर गाने ‘किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की को’ केवल तीन दिन में शूट करना था. लेकिन, जब सनी देओल का सीन शूट होने की बारी आई तो वो भाग गए. डायरेक्टर ने बताया कि जब सनी सेट पर आए, तो उन्हें कहीं से पता चला कि उन्हें श्रीदेवी के साथ डांस करना है. ये सुनते ही उन्होंने कहा कि उन्हें बाथरुम जाना है और वो वहां से फरार हो गए.

Sridevi: Sunny Deol and Sridevi in Chaalbaaz

2 घंटे बाद वापस आए सनी देओल 

जब श्रीदेवी सेट पर आयी तो उन्होंने सनी के बारें पूछा. हालांकि सनी दो घंटे के बाद सेट पर वापस आए तब जाकर इस गाने की शूटिंग पूरी हुई. जब श्रीदेवी और सनी देओल ने साथ में परफॉर्मेंस दी तो सेट पर सभी तालियां बजाने लगे.

Sridevi & Sunny Deol

साल 1989 में चालबाज फिल्म रिलीज हुई थी. उस वक्त फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी. इसमें रजनीकांत, सनी देओल, श्रीदेवी, अन्नू कपूर, अनुपम खेर, शक्ति कपूर, रोहिणी हट्टंगड़ी जैसे कलाकार थे.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular