भारत में अक्सर राजनेताओं को लेकर कहा जाता है कि वो बहुत अमीर होते हैं। हांलाकि कुछ राजनेता ऐेसे भी है जिनके पास बहुत ज्यादा संपत्ति या बैंक बैलेंस नहीं होता। आज हम आपको ऐसे मुख्यमंत्रियों के बारे में बताएंगे जो सबसे ज्यादा अमीर भी है और जो सबसे ज्यादा गरीब भी है।
सबसे अमीर मुख्यमंत्री
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं। उनके पास 931 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में एक मुख्यमंत्री की औसत सेल्फ-इनकम 13,64,310 रुपये है, जो भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय का लगभग 7.3 गुना ज्यादा है।
पेमा खांडू दूसरे नंबर पर
अरुणाचल के पेमा खांडू दूसरे सबसे अमीर सीएम हैं, जिनके पास 332.57 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उन पर सबसे अधिक 180 करोड़ रुपये की देनदारी भी है। और कर्नाटक के सिद्धारमैया (51.94 करोड़ रुपये) तीसरे स्थान पर है। हालांकि आंध्र-प्रदेश में अमीर सीएम होना कोई नई बात नहीं है। क्योंकि पूर्व सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी को 2019 और 2024 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान 510 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर सीएम बने थे।
ममता बनर्जी की संपत्ति सबसे कम
सबसे कम घोषित संपत्ति वाले मुख्यमंत्रियों में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी शामिल हैं। ममता की संपत्ति 15.38 लाख रुपये है। उनके बाद जम्मू-कश्मीर के उमर अब्दुल्ला हैं। उन्होंने 55.24 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की है। उनसे ऊपर केरल के सीएम पिनाराई विजयन हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1.19 करोड़ रुपये है। वहीं ममता के बाद जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला का नाम आता है. उन्होंने 55.24 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निरस्त होन के बाद हुए चुनाव में उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बने हैं।
किस सीएम के पास कितनी संपत्ति
- चंद्रबाबू नायडू (आंध्र प्रदेश)- 931 करोड़ रुपये
- पेमा खांडू (अरुणाचल प्रदेश)- 332.57 करोड़ रुपये
- सिद्धारमैया (कर्नाटक)-51.94 करोड़ रुपये
- पी. विजयन (केरल)- 1.19 करोड़ रुपये
- ममता बनर्जी (प. बंगाल)-15.38 लाख रुपये
- उमर अब्दुल्ला (जम्मू-कश्मीर)- 55.24लाख रुपये