Amitabh Bachchan : सदी के महानायाक अमिताभ बच्चन आज भी फैंस के पसंदीदा अभिनेता हैं. उनके दमदार अभिनय के हर जनरेशन के लोग दीवाने हैं. अपने फिल्मी करियर में बिग बी ने बहुत सारी शानदार फिल्मों में काम किया है. एक वक्त ऐसा था जब अमिताभ बच्चन अपने करियर की पीक पर थे उनकी हर फिल्में सिनेमाघरों में धमाल मचा रही थी. उस वक्त साल 1975 की इमरजेंसी के दौरान कुछ फिल्म मैग्जीन्स ने अमिताभ बच्चन पर बैन लगा दिया था.
मैग्जीन्स ने क्यों लगाया था अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पर बैन
फिल्म क्रिटिक और राइटर भारती एस. प्रधान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उस समय की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा लगाई गई इमरजेंसी हटने के तुरंत बाद, कुछ मैग्जीन ने मिलकर अमिताभ बच्चन पर बैन लगा दिया था क्योंकि उन्हें लगा कि वह और वीसी शुक्ला सभी कांग्रेस के लोगों का एक गिरोह हैं और वे सभी कॉपी को ब्लू-पेंसिल कर रहे
फिल्में मैग्जीन्स अमिताभ बच्चन का नाम लिखने से भी परहेज करने लगी थी. एस. प्रधान ने बताया कि अगर हेमा मालिनी की कोई फिल्मोग्राफी होती और अमिताभ बच्चन उनके को-एक्टर होते, तो वे उनके नाम के बजाय सिर्फ़ कोमा लगा देते थे क्योंकि अमिताभ बच्चन पर बैन लगा दिया गया था, इसलिए उनका नाम मैग्जीन्स में नहीं डाला जाता था.
फोटो में दाईं या बाईं ओर खड़े होते थे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन को पता था कि मैग्जीन्स उनका नाम या फिर भी फोटो छपाने से कतराती हैं तो वो ग्रुप फोटो में दाईं या बाईं ओर ही खड़े होते थे ताकि मैग्जीन्स वाले फोटो की कटिंग कर सकें. प्रधान ने बताया कि एक बार अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा था कि जब कोई मैग्जीन्स वाला ग्रुप फोटो लेगा तो मैं बस उनकी कटिंग को सुविधाजनक बनाने के लिए, मैं सबसे दाईं ओर या सबसे बाईं ओर खड़ा हो जाऊंगा.