दुनिया-भर में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इसे लेकर Meta ने WhatsApp पर फ्रॉड गतिविधियां रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने एक महीने में 84 लाख से अधिक अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक WhatsApp के स्वामित्व वाली कंपनी Meta ने बताया है कि उसने एक महीने में 84 लाख अकाउंट्स को बैन किया है।
भारत में 53 करोड़ यूजर्स
बता दें कि भारत में करीब 53 करोड़ लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सऐप वैसे तो अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए नए-नए फीचर्स लाती है लेकिन अब कंपनी ने भारतीय यूजर्स के अकाउंट पर बड़ी कार्रवाई की है।
1.66 मिलियन अकाउंट्स को गंभीर उल्लंघनों के कारण तुरंत ब्लॉक कर दिया गया। बाकी के अकाउंट्स की जांच के बाद उन्हें संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर बैन किया गया। 1.6 मिलियन से अधिक अकाउंट्स को WhatsApp की निगरानी के दौरान प्रोएक्टिव रूप से बैन कर दिया गया, जिनमें यूजर शिकायतों की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि वे पहले भी प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग में लिप्त पाए गए थे।
भारत के बाद ब्राजील और अमेरिका में सबसे ज्यादा यूजर्स
जैसा की सब जानते हैं कि WhatsApp इस समय दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है। चैटिंग से लेकर वॉइस कॉल और वीडियो कॉल का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप में कंपनी ग्राहकों की सहूलियत के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है। हालांकि, अब वॉट्सऐप ने लाखों अकाउंट्स पर बड़ी कार्रवाई की है। भारत के बाद ब्राजील और अमेरिका में कंपनी के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं।
इस वजह से बैन हो सकता है अकाउंट
आपको बता दें कि मेटा कई वजहों से यूजर्स के अकाउंट को डिलीट करती है। अगर यूजर्स बल्क मैसेजिंग, स्पैम या फिर धोखाधड़ी के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो अकाउंट बैन होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है। इसके अलावा भ्रामक जानकारियां फैलाने की वजह से भी मेटा अकाउंट्स को ब्लॉक कर करता है। इसके अलावा अगर आप कानून की नजरों में प्रतिबंधित किसी काम में लिप्त पाए जाते हैं तो भी आपका अकाउंट बैन हो सकता है।