Wednesday, April 30, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा में बदलेगा मौसम का मिजाज, 3 मई तक भारी बारिश होने...

हरियाणा में बदलेगा मौसम का मिजाज, 3 मई तक भारी बारिश होने के आसार

haryana weather: हरियाणा में आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है जिससे राज्यवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. प्रदेश के तीन जिलों में बादल छाए रहेंगे और हवा चलेगी साथ ही साथ बारिश होने की भी आशंका है. मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 1 मई से लेकर 3 मई तक प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार हैं.

haryana weather: धूलभरी हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका 

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने मौसम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में 1 मई से हवा में बदलाव और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से प्रदेश में 1 से 3 मई के दौरान धूलभरी हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट आयेगी. इसके बाद 4 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है.

इन जिलों में बारिश होने की आशंका 

मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को पंचकूला और यमुनानगर में बादल छाए रहने, गरज और चमक के साथ बारिश होने के आशंका है. वहीं 1 मई को अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर में आंधी और तूफान के साथ बारिश की चेतावनी है. वहीं कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, जींद, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात में बादल छाए रहने, हवाएं चलने, गरज और चमक के साथ बारिश के आसार है.

वहीं 2 मई को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात व पलवल में गरज और चमक के साथ बारिश होगी.

तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट

मंगलवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में  0.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. वहीं प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य के नजदीक ही चल रहा है. वहीं सिरसा सबसे गर्म जिला रहा.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular