Weather: हरियाणा में सम्पूर्ण इलाके में मौसम अपने रंग दिखा रहा है। आंशिक बादल वाही और कहीं-कहीं बिखराव वाली खंड बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों को दर्ज किया जा रहा है। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में लगातार तापमान में उतार चढाव देखने को मिल रहा है। गर्मी और उमस से लोगों का हाल-बेहाल है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 22 अगस्त को कई जिलों में और 23 से 25 अगस्त तक अधिकांश स्थानों पर तथा उसके बाद कुछ स्थानों पर पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं 23 अगस्त को पंजाब और हरियाणा के कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा (12 सेमी या अधिक) होने की भी संभावना है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में मानसून टर्फ जों मानसून की जीवन रेखा होती है हरियाणा एनसीआर दिल्ली से 14 अगस्त को पहुंची और सम्पूर्ण इलाके में बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया उसके बाद लगातार राजस्थान और वर्तमान परिदृश्य में गुजरात पर मौजूद होने से हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में लगातार पूर्वी हवाओं और साथ ही कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पिछले एक सप्ताह से केवल मौसम गतिशील बना हुआ और आंशिक बादलवाही के बीच कहीं कहीं हल्की बिखराव वाली खंड बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया जा रहा है। लगातार मौसम में गतिशील होने से सम्पूर्ण इलाके में बार बार तापमान में उतार चढाव देखने को मिल रहा है। आज भी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन और रात के तापमान में कहीं उतार कहीं चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
आने वाले 24-48 धंटो के दौरान( 23-26 अगस्त) हरियाणा एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर से मौसम में बदलाव और मानसून सक्रिय होने की प्रबल संभावना बन रही है। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।