Friday, January 2, 2026
Homeदिल्लीWeather Updates : अब हरियाणा वालों को सताएंगी सर्दी, तापमान में आएगी...

Weather Updates : अब हरियाणा वालों को सताएंगी सर्दी, तापमान में आएगी और गिरावट, जानें- लेटेस्ट मौसम अपडेट

Weather Updates: हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर पर पश्चिमी मौसम प्रणाली का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। हल्की बारिश बूंदाबांदी की गतिविधियों ने ठंड के तेवरों को प्रचंड बना दिया है। शुक्रवार सुबह से ही रोहतक समेत कई जिलों में बादल छाए हुए और ठंडी हवाएं चल रहीं हैं।

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी जारी है और मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में हल्की बारिश बूंदाबांदी ने सम्पूर्ण इलाके में मौसम के मिजाज को बदल दिया है। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है और अधिकतर स्थानों पर कोल्ड डे (शीत दिवस) की स्थिति देखने को मिल रही है। तेज़ गति की हवाओं ने मौसम में सिहरन और ठिठुरन बढ़ी है आमजन को कंपकंपाने को मजबूर कर दिया है।

वहीं आने वाले दिनों में शीतलहर शीत दिवस और धुंध कोहरा सम्पूर्ण इलाके को अपने आगोश में समा लेगा क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी हुई है और साथ ही साथ उत्तरी बर्फिली सर्द हवाओं से सम्पूर्ण इलाके में दिन और रात का तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

पढ़ें- हरियाणा में कहां कितना रहा तापमान…

RELATED NEWS

Most Popular