Weather Update: हरियाणा में मौसम लगातार परिवर्तनशील बना हुआ है। दो दिन की राहत के बाद शनिवार सुबह से ही लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग के मुताबकि 26 मई तक मौसम खुश्क व गर्म रहने की संभावना है।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 26 मई तक खुश्क व गर्म रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से विशेषकर दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में हल्के बादल तथा धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है।
परंतु 26 मई रात्रि से हवा में बदलाव तथा पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव की संभावना है। जिससे 27 मई से 29 मई के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरजचमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना बन रही है जिससे दिन के तापमान में गिरावट की संभावना है।