Weather Update : हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम परिवर्तन शील बना हुआ है। अभी ठंड लगातार अपने रंग दिखातीं रहेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक 21 जनवरी तक खुश्क व उत्तरी व उत्तरपश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने तथा अलसुबह व देर रात्रि कहीं कहीं धुंध छाने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर हल्की बर्फबारी और सम्पूर्ण मैदानी इलाकों में तापमान में हल्की बढ़त और साथ ही हरियाणा एनसीआर दिल्ली में सुबह के समय आंशिक बादल वाही देखने को मिलीं। एक नया पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी को सक्रिय होगा परन्तु वर्तमान वेदर प्रिडिकल मॉडल विश्लेषण से अभी बदलाव देखने को मिल रहा है अभी इसमें बार-बार बदलाव देखने को मिल रहें हैं। इस मौसम प्रणाली से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव देखने को मिलेगा। इस मौसम प्रणाली से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी और मैदानी राज्यों में बारिश बूंदा-बांदी से आने वाले दिनों में सम्पूर्ण इलाके में लगातार ठंड अपने तेवर दिखातीं रहेंगी।
रविवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान में हल्की बढ़त परन्तु सामान्य से नीचे बने हुए हैं जबकि सम्पूर्ण इलाके में रात्रि तापमान सामान्य के आसपास बने हुए हैं।
देखें- 19 जनवरी को कहां कितना रहा तापमान