Weather Update : हरियाणा में मौसम के दो रंग और रूप देखने को मिल रहें हैं। उत्तरी पूर्वी जिलों में बादल वाही और हल्की बारिश बूंदा-बांदी से तापमान सामान्य बना हुआ है, जबकि पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है झुलसाने वाली गर्मी और हीट वेब लू की परिस्थितियां बनी हुई है और पारा में उफान देखने को मिल रहा है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में सुबह से लेकर शाम तक बार बार हवाओं में बदलाव से हो रहा है जिससे सम्पूर्ण इलाके में बार बार मौसम में बदलाव और मौसम में अस्थिरता बनी हुई है।
हरियाणा के उत्तरी पूर्वी हिस्सों में मौसम परिवर्तन शील बना हुआ है जबकि हरियाणा के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में दोपहर से पहले ही पश्चिमी गर्म व उष्ण हवाएं चलने से और साथ ही सुबह से शाम तक सूर्य देव की चटक और चमकदार धूप खिली रहने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी और उष्ण लहर अपने तेवरों को दिखा रही हैं। हालांकि गुरुवार को अल सुबह दक्षिणी जिलों में आंशिक बादल वाही और एक दो स्थानों पर छिटपुट बूंदा-बांदी की गतिविधियां देखने को मिलीं सुबह ठंडी हवाएं चलने और धीरे-धीरे हवाओं की दिशा में बदलाव से मौसम में गर्माहट बढ़ने लगी और दोपहर बाद तक झुलसाने वाली गर्म हवाएं हीट वेब लू में तब्दील हो गई। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में उछाल देखने को मिला।
गुरुवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में उत्तरी पूर्वी जिलों में तापमान सामान्य के आसपास बने हुए हैं जबकि पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस से उपर बने हुए हैं हरियाणा के एक दर्जन जिलों में 40 और 40 डिग्री सेल्सियस से उपर बने हुए हैं जबकि शेष जिलों में भी तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक बने हुए हैं।
18 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा
हरियाणा के पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में हीट वेब लू की परिस्थितियां बनी हुई है। साथ ही साथ सम्पूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली में रात्रि तापमान में में भी उछाल जारी है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ 18 अप्रैल को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी और बारिश ओलावृष्टि की गतिविधियां होगी जबकि हरियाणा के उत्तरी जिलों पर हल्की बारिश बूंदा-बांदी और तेज गति से हवाएं चलने की गतिविधियों की संभावना है जबकि शेष हरियाणा एनसीआर दिल्ली में आंशिक बादल वाही और तेज गति से हवाएं चलने की गतिविधियों की संभावना है एक दो स्थानों पर केवल छिटपुट बूंदा-बांदी ही देखने को मिलेगी। हालांकि पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में अभी एक दो दिन उमसभरी पसीने छुटाने वाली गर्मी और हीट वेब लूं अपने रंग दिखाएगी । यह पश्चिमी प्रणाली 20 अप्रैल को जैसे ही आगे निकल जाएगी वैसे ही सम्पूर्ण इलाके में उत्तरी हवाओं से सम्पूर्ण इलाके में 24 अप्रैल तक तापमान में गिरावट और साथ ही हीट वेब से आमजन को राहत मिलेगी।