Friday, May 16, 2025
Homeदिल्लीWeather Update : बढ़ने लगा तापमान; गर्मी और लू के थपेड़ों के...

Weather Update : बढ़ने लगा तापमान; गर्मी और लू के थपेड़ों के लिए तैयार रहें, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Weather Update: हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से पारा में उफान देखने को मिल रहा है। शुक्रवार सुबह से तेज धूप और गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में सम्पूर्ण इलाके में तापमान में और अधिक बढ़ोतरी और झुलसाने वाली गर्मी के साथ हीटवेब (लू) अपने तेवरों को प्रचंड बनाएगी।

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ जैसे ही सम्पूर्ण इलाके से आगे निकल गया। आने वाले 25 मई से नौतपा शुरू होने वाला है। परन्तु इस नौतपा से पहले ही सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में नौतपा की परिस्थितियां बन रही है। आमजन झुलसाने वाली गर्मी और लू के थपेड़ों के लिए तैयार रहें। क्योंकि भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

हरियाणा एनसीआर दिल्ली दिन के तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस से 48.0 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक पहुंचने की संभावना बन रही है। साथ ही साथ हरियाणा के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में हीट वेब लूं से गंभीर हीट वेब लू चलने की संभावना बन रही है।

17 मई को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा

मई महीने के पहले पखवाड़े में जहां लगातार मौसम परिवर्तनशील बना रहा। बादलों की आवाजाही और तेज गति से हवाएं अंधड़ चलने के साथ हल्की बारिश बूंदा-बांदी ओलावृष्टि की वजह से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में तापमान नियंत्रित रहें साथ ही साथ झुलसाने वाली गर्मी और हीट वेब लू के तेवरों को ढीला कर दिया।वहीं दूसरे पखवाड़े में तापमान में बढ़ोतरी और हीट वेब लूं से गंभीर हीट वेब लू अपने तेवरों को प्रचंड बनाएगी और झुलसाने वाली गर्मी अपने रंग दिखाएगी। हालांकि इस दौरान तेज़ गति से धरातलीय हवाएं चलेंगी साथ ही साथ 17 मई को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में भारी उछाल देखने को मिलेगा जबकि 19 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 23 मई तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular