Weather Update: हरियाणा, दिल्ली एनसीआर में आमतौर पर मौसम शुष्क और साफ़ बना हुआ। बार-बार हवाओं में बदलाव से सम्पूर्ण इलाके तापमान में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में हवाओं की दिशा और गति में बार परिवर्तन से मौसम भी परिवर्तन शील बना हुआ है। रात के समय उत्तरी हवाएं जबकि दिन के समय दक्षिणी पूर्वी हवाएं कभी कभी दक्षिणी पश्चिमी हवाएं चलने से तापमान में उतार चढाव जारी है वहीं बढ़ती गर्मी और हीट वेब लूं से आमजन को राहत भी मिल रही है। परन्तु अभी दो तीन दिनों तक सम्पूर्ण इलाके में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी क्योंकि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से अभी तापमान में बढ़ोतरी होगी परन्तु उसके बाद लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
मंगलवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक बने हुए हैं। अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस से 26.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी और दिन के तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस से 42.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।
मई महीने में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा
डॉ चंद्र मोहन ने बताया मई महीने के शुरुआत से ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा । क्योंकि 30 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जो 1 मई उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पहुंचेगा और पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक नया चक्रवातीय परिसंचरण बनेगा। इन दोनों प्रणालियों के प्रभाव से उत्तर राजस्थान से उत्तर मध्य प्रदेश तक, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और दिल्ली क्षेत्र होते हुए एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ बनेगी।यह स्थिति कुछ दिन बनी रहेगी, जिसमें ट्रफ में हलचल भी हो सकती है। जिसकी वजह से 1 से 7 मई 2025 के बीच हरियाणा एनसीआर दिल्ली में प्री-मानसून गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। इस दौरान हल्की बारिश, गरज-चमक, धूल भरी आंधी, तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं देखने को मिलेंगी। 1 और 2 मई को हल्की गतिविधि होगी, जो पंजाब से सटे जिलों और पूर्वी जिलों पर लेकिन उसके बाद तीव्रता बढ़ेगी। 3 से 7 मई के बीच तेज हवाओं के साथ प्री-मानसून तूफान की संभावना है जिसमें हरियाणा एनसीआर दिल्ली के अधिकतर स्थानों पर गतिविधियों की संभावना है।