Monday, January 6, 2025
Homeहरियाणाभीषण ठंड : इंसानों के साथ-साथ पशुओं को भी सर्दी से बचाना...

भीषण ठंड : इंसानों के साथ-साथ पशुओं को भी सर्दी से बचाना जरूरी, पशुपालक बरतें ये सावधानियां

Weather Update : हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण सर्दी पड़ रही है। मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। बढ़ती ठंड के कारण पशुओं में भी ठंड से होने वाली बीमारियों की संभावना बढ़ जाती हैं। ठंड के तनाव के कारण दुधारू पशुओं में दुग्ध क्षमता घटने लगती है। इसलिए सर्दी के मौसम में इंसानों के साथ-साथ पशुओं को भी ठंड से बचाना बहुत जरूरी है।

पशुओं को ठंड की मार से बचाने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से पशुपालन के संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है, जिसके अनुसार पशुपालक विशेष सावधानियां बरतकर अपने पशुओं को ठंड के कारण बीमार होने से बचाव कर सकते हैं।

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. वीरेंद्र सहरावत ने जानकारी देते हुए बताया कि ठंड की चपेट से पशुओं को बचाने के लिए पशुपालक संतुलित चारे की मात्रा बढ़ाएं तथा गुड़ की मात्रा भी बढ़ाए। पशुओं को रात का रुका हुआ पानी न दे, हो सके तो ताजा पानी या गुनगुना पानी ही पिलाएं।

छोटे पशुओं में निमोनिया होने की संभावना बढ़ जाती

उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम में विशेष तौर से छोटे पशुओं में निमोनिया होने की संभावना बढ़  जाती है तथा बड़े पशुओं में ठंड के लक्षण आने लगते है, जिसके कारण पशु की नाक से पानी गिरना शुरू हो जाता है तथा पशु का तापमान गिर जाता है और पशु चारा छोड़ देता है। निमोनिया के कारण सांस लेने में कठिनाई होती है तथा उत्पादन कम हो जाता है। उन्होंने बताया कि यदि पशुओं को बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं तो नजदीकी पशु चिकित्सालय में संपर्क करें।

उन्हॉने कहा कि दूध देने वाले पशुओं को व ब्याने वाले पशुओ को सामान्य पशु से ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होती हैं। इसलिए उनके संतुलित चारे की मात्रा को बढ़ाना चाहिए और खनिज मिश्रण को भी डालना चाहिए। ठंड से पशुओं का बचाव करके ही पशुपालक उन्हें बीमार होने से बचाव सकते हैं। सर्दी से पशुओं को बचाने के लिए यह भी बताया कि बाड़े को चारो तरफ से ढककर रखें, ताकि सर्द हवाएं सीधे पशुओं को न लगें। बाड़े में पशुओं के मूत्र को एकत्रित न होने दें ओर सफाई का विशेष ध्यान रखें। वहीं पशुओं के ऊपर भी कंबल डालकर रखें, धूप निकलने पर ही पशु को बाहर निकालें। उन्होंने गौशाला में भी गौवंश को सर्द हवाओं से बचाव के लिए गौशाला प्रबंधकों से आह्वान किया है।

टीकाकरण किया जा चुका

उपनिदेशक डा. वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि पशुओं को मुंहखुर और गलघोटू की बीमारियों से बचाव के लिए पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों के घर-द्वार मुफ्त टीकाकरण किया जा चुका है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular