Wednesday, September 10, 2025
HomeदेशWeather Update: हरियाणा में उमसभरी गर्मी से लोगों का हुआ बुरा हाल,...

Weather Update: हरियाणा में उमसभरी गर्मी से लोगों का हुआ बुरा हाल, जानें-कब होगी बारिश

Haryana Weather Update : वर्तमान परिदृश्य में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मानसून कमजोर बना हुआ है एक बार फिर से अधिकतर स्थानों पर दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है । उमसभरी पसीने छुटाने वाली गर्मी से आमजन को रूबरू होना पड़ रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान परिदृश्य में डिप्रेशन, तटीय पश्चिम बंगाल और संलग्न पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी व बांग्लादेश के क्षेत्रों में, पर बना हुआ है जो अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा और झारखंड की ओर और उत्तर पश्चिम में बढ़ने की प्रबल संभावना है।

वहीं शुक्रवार को रात्रि और अलसुबह तक हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर बने चक्रवातीय सर्कुलेशन से और बंगाल की खाड़ी पर बने सुस्पष्ट डिप्रेशन के असर से हरियाणा एनसीआर दिल्ली और हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों सोनीपत फरीदाबाद पलवल मेवात गुड़गांव रेवाड़ी झज्जर रेवाड़ी चरखी दादरी महेंद्रगढ़ में अच्छी बारिश और कुछ अन्य स्थानों भिवानी रोहतक और अन्य स्थानों पर छिटपुट बूंदा-बांदी और बिखराव वाली बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया गया।

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि 26 जुलाई को रात में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से और बंगाल की खाड़ी पर बने सुस्पष्ट डिप्रेशन के आंशिक असर से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में 27-29 जुलाई के दौरान मौसम में बदलाव और हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों की संभावना बन रही है।

RELATED NEWS

Most Popular