Thursday, April 24, 2025
Homeदिल्लीWeather Update : अब लोगों को झुलसाएगी गर्मी; लू को लेकर मौसम...

Weather Update : अब लोगों को झुलसाएगी गर्मी; लू को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

Weather Update: हरियाणा, एनसीआर- दिल्ली में गर्मी ने जोर पकड़ ली है। भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने और झुलसाने वाली हीट वेब लू चलने की चेतावनी जारी की है।

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में एक बार से गर्मी अपने तेवरों को प्रचंड और साथ ही साथ हरियाणा के पश्चिमी दक्षिणी जिलों पर झुलसाने वाली हीट वेब लूं चलने की संभावना बन रही है। जिसकी वजह से भारतीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया। सम्पूर्ण इलाके पर रेगिस्तानी पश्चिमी शुष्क हवाओं का रूख हो गया है साथ ही साथ सुबह से शाम तक सूर्य देव ने अपने तेवरों को तल्ख़ किया हुआ है। सम्पूर्ण इलाके पर आसमान से आग बरस रही है जिसकी वजह से एक बार फिर से तापमान में उछाल देखने को मिल रहा है पश्चिमी हवाओं से वातावरण में धीरे-धीरे नमीं को भी सोख लिया है।

आने वाले दिनों में हालांकि हालांकि ‌ एक के बाद एक चार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पहला 25 अप्रैल दूसरा 29 अप्रैल और तीसरा 2 मई और चौथा 5 मई को सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके पर बीच-बीच में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा इन कमजोर पश्चिमी प्रणालियों से सम्पूर्ण इलाके पर तेज गति से हवाएं चलने अंधड़ जैसी स्थितियां और कहीं-कहीं विशेषकर हरियाणा के उत्तरी हिस्सों में छिटपुट बूंदा-बांदी की गतिविधियों की संभावना बन रही है। इन कमजोर पश्चिमी प्रणालियों से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कभी झुलसाने वाली गर्मी तो कभी उमसभरी पसीने छुड़ाने वालीं गर्मी अपने तेवरों को प्रचंड करेंगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular