Weather Update : हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। हरियाणा एनसीआर दिल्ली के अधिकतर स्थानों पहले पश्चिमी दक्षिणी धीरे-धीरे मध्य और उसके बाद पूर्वी हिस्सों में अमृत तुल्य हल्की बारिश बूंदा-बांदी मावठ से सम्पूर्ण इलाके के किसानों के चेहरे खिल उठे हैं ।
मौसम विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से पश्चिमी उत्तरी राजस्थान और इससे सटे इलाकों के निचले स्तरों पर बना हुआ है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तरों पर पूर्वी हवाओं के साथ पश्चिमी हवाएं आपस में टकरा रही हैं। जिसकी वजह से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में हल्की बारिश बूंदा-बांदी मावठ की गतिविधियां देखने को मिल रही है।
शनिवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में पहले भिवानी हिसार फतेहाबाद सिरसा महेंद्रगढ़ रेवाड़ी चरखी दादरी झज्जर रोहतक नूंह मेवात गुड़गांव एनसीआर दिल्ली आदि जिलों हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियां देखने को मिल रही है।
वहीं हरियाणा के उत्तरी जिलों में बारिश की गतिविधियां नहीं हुई है।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, 12 जनवरी (रविवार) को भी इस मौसम प्रणाली का असर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में हल्की बारिश बूंदा-बांदी और एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियों की संभावना बन रही है। इस दौरान उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी मात्रा में बर्फबारी भी हों रही है। आने वाले दिनों में सम्पूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर से कोहरा कोल्ड वेब और कोल्ड डे की स्तिथि देखने को मिलेगी। ठंड का ट्रिपल अटैक देखने को मिलेगा। यानी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सिलसिला जारी रहेगा।