Weather Update : एक फिर मौसम में बदलाव भी देखने को मिल रहा है। मंगलवार को हरियाणा-एनसीआर व दिल्ली के दक्षिणी जिलों- महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी, गुरुग्राम, भिवानी हिसार रोहतक झज्जर फरीदाबाद, पलवल, नूंह, होडल और मेवात में बिखरी हुई हल्की बारिश व बूंदाबांदी की गतिविधियां दर्ज हुई है। जहां एक तापु लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली वहीं दूसरे तरफ बदले मौसम ने किसानों की चिंता
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अक्टूबर माह के पहले दस दिनों तक हरियाणा-एनसीआर और दिल्ली का मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा। इस दौरान हल्की बारिश और बूंदाबांदी की गतिविधियां समय-समय पर देखने को मिलेंगी।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में गुजरात के कच्छ और राजस्थान के आसपास क्षेत्र के ऊपर एक वेल मार्क लो प्रेशर एरिया बना हुआ है तथा वायुमंडल के निचले स्तरों में एक ट्रफ लाइन उत्तरी पश्चिमी राजस्थान के ऊपर सक्रिय है। साथ ही साथ बंगाल की खाड़ी पर आगामी 24 घंटों में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके अलावा उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ 4 अक्टूबर को सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा । इसके प्रभाव से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में पुनः 4 से 8 अक्टूबर के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 8 अक्टूबर के बाद जैसे ही मौसम प्रणाली आगे निकल जाएगी हवाओं की दिशा उत्तरी होने से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। सम्पूर्ण इलाके में आमजन को मीठी ठंड का अहसास होना शुरू हो जाएगा।