Weather Update : हरियाणा में अप्रैल महीने में ही गर्मी अपना रूप दिखाने लगी है। दिन और रात के तापमान में उछाल जारी है आने वाले दिनों में चिलचिलाती धूप और झुलसा देने वाली गर्मी से सामना होगा। वहीं मौसम विभाग ने भी हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में हीट वेव की स्थिति को लेकर येलो अलर्ट जारी किया।
मौसम विभाग के अनुसार, अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं आने वाले दिनों में सम्पूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली में न्यूनतम तापमान में और अधिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह के बाद सम्पूर्ण इलाके में विशेषकर हरियाणा के पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस से 45.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।
वहीं चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में 9 अप्रैल तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तरपश्चिमी व पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है। जिससे विशेषकर दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है । परंतु 9 अप्रैल के बाद पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव की संभावना है।