Weather Update : हरियाणा, दिल्ली- एनसीआर में लगातार पारा में उफान जारी है। सम्पूर्ण इलाके में हीट वेब (लू) चलने से गर्मी अपने तेवरों प्रचंड बना रहीं है। अधिकतर स्थानों पर दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक बने हुए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक 9 अप्रैल से मौसम में बदलाव होगा और गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। बता दें कि सोमवार को हरियाणा के रोहतक में दिन का तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था।
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया हरियाणा में मौसम आमतौर पर 9 अप्रैल तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तरपश्चिमी व पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से विशेषकर दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है । परंतु पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 9 अप्रैल रात्रि से मौसम में बदलाव संभावित। इससे राज्य में 10 अप्रैल व 11 अप्रैल को ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई तथा कहीं कहीं हवाओं के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश संभावित जिससे 12 व 13 अप्रैल को दिन के तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है।