Monday, January 27, 2025
HomeदेशWeather Update : हरियाणा में ठंड फिर दिखाएगी अपने तेवर, जानें- मौसम...

Weather Update : हरियाणा में ठंड फिर दिखाएगी अपने तेवर, जानें- मौसम का हाल

Weather Update : हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से हाड़ कंपा देने वाली ठंड अपने तेवरों को प्रचंड करेगी। वहीं शनिवार को हरियाणा के रोहतक कई जिलों में लगातार ठंडी हवाएं चल रही है, जिससे सर्दी का एहसास हो रहा है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है। हरियाणा में बालसमंद हिसार का रात्रि तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस जबकि नारनौल का रात्रि तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2-3 दिनों के दौरान शीतलहर चलने की संभावना है।

मौसम विशेषज्ञ प्रो डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि पिछले दिनों हरियाणा एनसीआर दिल्ली में दिन और रात के तापमान में उछाल से ठंड के तेवर ढीले पड़ रहें थे परन्तु आने वाले दिनों में सम्पूर्ण इलाके में एक बार फिर से हाड़ कंपा देने वाली ठंड अपने तेवरों को दिखाएगी। जैसे ही पश्चिमी मौसम प्रणाली मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली से आगे निकली वैसे ही हिमालय की हिमाच्छादित शिखरों से सीधी उत्तरी बर्फिली हवाओं का आगाज होने से सम्पूर्ण इलाके में रात्रि तापमान में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिल रही है। शनिवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली सभी स्थानों में फिर से सिंगल्स डिजिट में रात्रि तापमान पहुंच गया है साथ ही कुछ स्थानों पर शीतलहर और पाला जमने की स्तिथि बन गई है।

ठंड एक बार फिर से यूटर्न कर दिया है आने वाले चार दिनों में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान में और अधिक गिरावट देखने को मिलेगी जबकि पश्चिमी और दक्षिणी जिलों सिरसा फतेहाबाद हिसार भिवानी चरखी दादरी महेंद्रगढ़ रेवाड़ी में शीतलहर से गंभीर शीतलहर और पाला जमने की स्तिथि की संभावना बन रही है। वहीं किसान भाइयों को सलाह दी जाती है पाला जमने की स्तिथि में हल्की सिंचाई और मेड़ों पर धुआं करें। लगातार 5-10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार चल रही उत्तरी पश्चिमी हवाओ से सम्पूर्ण इलाके नमीं में कमी से कोहरा की परत टिक नहीं पा रही और जिसकी वजह दिन के तापमान में भी हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। साथ ही साथ आने वाले चार दिनों तक सम्पूर्ण इलाके में मौसम शुष्क और साफ बना रहेगा साथ-साथ सूर्य देव की चटक और चमकदार धूप खिली रहने से सम्पूर्ण इलाके में आमजन को ठंड से जरूर राहत मिलती रहेगी।

एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा

29 जनवरी रात को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव देखने को मिलेगा । जिससे आमजन को शीतलहर और हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत मिलेगी परन्तु हरियाणा एनसीआर दिल्ली में उस दौरान हवाएं शांत होने से कोहरा की वापसी होगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular