Weather Update: हरियाणा में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सितम देखने को मिल रहा है। सम्पूर्ण इलाके में अधिकतर स्थानों पर धुंध कोहरा के साथ कोल्ड डे की स्थिति वहीं कहीं कोल्ड बेव और पाला जमने की गतिविधियां देखने को मिल रही।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड तीखे तेवरों से आगाज़ करेंगी अधिकतर स्थानों पर सुबह के समय कोहरा के साथ शीत लहर के साथ पाला जमने की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा।
रोहतक समेत कई जिलों में ठंड का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है। बुधवार रात से चल रही बर्फिली हवाओं से आमजन में कंपकंपी और सिहरन बढ़ गई है। जिसकी वजह से आमजन घरों में दुबकने को मजबूर हैं और ठंड से बचाव हेतु अलावों और गर्म कपड़ों को सहारा लेते नजर आ रहे हैं ।
एचएयू हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया हरियाणा में मौसम आमतौर पर 13 जनवरी तक शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तरपश्चिम शीत हवाएं चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आने व दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान राज्य में अलसुबह व देर रात्रि को हल्की से मध्यम धुंध रहने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में हल्की से मध्यम गति से शीत हवाएं चलने की भी संभावना है ।

