रोहतक। रोहतक में मंगलवार सुबह से ही बादलों की आंखमिचौली चल रही है। वहीं मौसम विभाग ने रोहतक मंगलवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे तापमान भी गिरेगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। वैसे तो मौसम विभाग ने हरियाणा में 26 जुलाई को 9 जिलों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इनमें उत्तर हरियाणा के कैथल ,करनाल के साथ दक्षिण और दक्षिण पूर्व के साथ रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिले भी इसमें शामिल होंगे। पश्चिम और दक्षिण पश्चिम के हिसार जींद भिवानी और चरखी दादरी में ऑरेंज अलर्ट किया है । 7 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट दिया गया है।
रोहतक में पिछले कई दिनों से लोग उमस से परेशान हैं। वहीं अब आगामी एक सप्ताह की बात करें तो आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है, जिससे तापमान में गिरावट होगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिलेगी। जिलेभर की बात करें तो पिछले कई दिनों से खुलकर बारिश नहीं होने से उमस भी अपना असर दिखा रही है। सोमवार की बात करें तो अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूतनम तापमान 27 डिग्री रहेगा।
अखिल भारतीय किसान सभा जिला प्रतिनिधिमंडल ने बारिश के बाद जलभराव से प्रभावित गांव जसिया, ब्राह्मणवास, रिठाल, घिलौड, किलोई का दौरा किया। यहां जलभराव से काफी नुकसान हुआ, जिस पर किसान सभा ने पानी निकासी करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि खेत डूबे हुए हैं, जिसके चलते फसलों व ट्यूबवेलों को नुकसान हुआ है।