Sunday, December 28, 2025
HomeदेशHaryana Mausam ki jankari : हरियाणा में ठंड के तेवर होंगे प्रचंड,...

Haryana Mausam ki jankari : हरियाणा में ठंड के तेवर होंगे प्रचंड, बारिश का अलर्ट जारी

Haryana mausam ki jankari :हरियाणा,  एनसीआर दिल्ली में पिछले दो महीनों से आमतौर पर मौसम शुष्क बना हुआ है और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में लगातार तापमान में उतार चढाव और ठंड के मिजाज में भी उतार चढाव देखने को मिल रहा है ।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार, 31 दिसम्बर को एक नया मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 31 दिसम्बर रात से ही मौसम में बदलाव और 1 जनवरी को अलसुबह से हल्की से मध्यम बारिश और बूंदाबांदी की गतिविधियों की प्रबल संभावना है। हालांकि सम्पूर्ण हरियाणा के पंजाब से सटे उत्तरी हिस्सों में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश जबकि मध्य और पश्चिमी हिस्सों में मध्यम और दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश बूंदाबांदी की गतिविधियों की सम्भावना बन रही है ‌। जैसे ही मौसम प्रणाली 2 जनवरी को आगे निकल जाएगी और हाड़ कंपा देने वाली ठंड अपने तेवरों को प्रचंड बनाएगी।

मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्रमोहन ने बताया दिसम्बर महीने में एक के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में केवल मौसम परिवर्तन शील बना रहा और साथ ही साथ ही साथ तापमान में उतार चढाव के साथ मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहा। 18 सालों में पहली बार दिसम्बर महीना बिल्कुल शुष्क बना रहा अन्यथा दिसम्बर महीने में आमतौर पर एक दो सशक्त पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल जाती है। इस साल कमजोर पश्चिमी विक्षोभों ने ठंड के तेवरों को भी ढीला भी ढीला बना कर रख दिया इनसे उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर केवल हल्की बर्फबारी हुई और मैदानी राज्यों में केवल बादल वाही ही हुईं और इनसे बार बार तापमान में उतार चढाव ही देखने को मिला।सम्पूर्ण इलाके में कड़ाके की ठंड की गतिविधियां नदारद है। हालांकि छोटे छोटे अंतराल पर शीत लहर, धुंध कोहरा, शीत दिवस,पाला जमने की गतिविधियों को दिसम्बर महीने में देखने को मिलीं।

वहीं आने वाले दिनों में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में बड़े पैमाने पर बदलाव होने की संभावना बनती नजर आ रही है। क्योंकि एक मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ 30/31 दिसम्बर को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी बर्फबारी होने की और मैदानी राज्यों में विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में 31 दिसम्बर से 2 जनवरी के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी और उत्तरी जिलों में एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि को नकारा नहीं जा सकता हालांकि 31 दिसम्बर को रात्रि से ही मौसम में बदलाव और 1 जनवरी अलसुबह से हरियाणा एनसीआर में 60-70 % एरिया में कहीं हल्की कहीं मध्यम तों कहीं बूंदाबांदी देखने को मिलेगी किसान भाइयों को बारिश की काफी दिनों से कृषि फसलों हेतु इन्तजार खत्म होगा। यह मौसम प्रणाली जैसे ही 2 जनवरी रात को आगे निकल जाएगी। वैसे ही ठंड के सभी रूप देखने को मिलेंगे। सम्पूर्ण इलाके में दिन और रात के तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। शीतलहर, धुंध कोहरा, शीत दिवस पाला जमने की गतिविधियों देखने को मिलेगी। यानी नया साल 2026 का आगाज बारिश के साथ हाड़ कंपा देने ठंड से होगा।

वहीं रविवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में उत्तरी पूर्वी जिलों में धुंध कोहरा और पश्चिमी दक्षिणी हिस्सों में शीतलहर पाला जमने की स्थिति देखने को मिलीं और सम्पूर्ण राज्य में रात्रि तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच गया और अधिकतर स्थानों पर 5.0 डिग्री सेल्सियस और कुछ स्थानों पर 2.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है यानी हाड़ कंपा देने वाली सूखी ठंड अपने तेवरों को दिखाना शुरू कर दिया है। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में सबसे ज्यादा ठंडी रातें 2.5 डिग्री सेल्सियस के साथ हिसार की दर्ज हुई है और गुड़गांव और जींद का रात्रि तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि 4.5 डिग्री सेल्सियस महेंद्रगढ़ का रात्रि तापमान दर्ज किया।

RELATED NEWS

Most Popular