Wednesday, January 28, 2026
HomeदेशWeather Updates : हरियाणा में 29 जनवरी तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा, हल्की...

Weather Updates : हरियाणा में 29 जनवरी तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा, हल्की बारिश की भी संभावना

Weather Updates : हरियाणा में बारिश और बूंदाबांदी ने मौसम के मिजाज को पूरी तरह बदल दिया है। बर्फीली सर्द हवाओं ने आमजन को घर में दुबकने को मजबूर कर दिया है। अधिकतर स्थानों पर रात्रि का तापमान सिंगल डिजिट में बना हुआ है।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सिलसिला अभी जारी रहेगा। वहीं 27-28 जनवरी के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 29 जनवरी तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 27 व 28 जनवरी को आंशिक बादलवाई रहने तथा कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान हल्की से मध्यम गति से हवाएं चलने की संभावना है।
इस दौरान अलसुबह व देर रात्रि को कहीं कहीं धुंध भी रहने की संभावना है।

RELATED NEWS

Most Popular