Weather : हरियाणा एनसीआर दिल्ली में पर लगातार हाड़ कंपा देने वाली शीतलहर और कोहरे का कहर बरस रहा है।। उत्तरी पर्वतीय इलाकों पर लगातार हो रही बर्फबारी और मैदानी राज्यों में बारिश बूंदा-बांदी से सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है।
मौसम विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से लगातार उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर कड़ाके की हाड़ कंपा देने वाली ठंड के रूप में लगातार देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय हुआ जिसके कारण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली के दक्षिणी मध्य और पूर्वी हिस्सों पर बुधवार और वृहस्पतिवार सुबह देखने को मिला इस दौरान हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों दर्ज किया गया।
डॉ चंद्र मोहन ने शुक्रवार से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर तापमान लुढ़कने लगेंगे। एक बार फिर शीतलहर का नया दौर और साथ ही साथ वातावरण में प्रचूर मात्रा में नमीं होने से सम्पूर्ण इलाके में सुबह के घंटों में ऊपरी सतह और निचले सतह का कोहरा छाया रहेगा। जिससे सम्पूर्ण इलाके में दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। यानी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में आने वाले दिनों में लगातार हाड़ कंपा देने वाली ठंड का दौर जारी रहेगा।
21 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा
शुक्रवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर तापमान में गिरावट और कुछ स्थानों पर शीतलहर सुबह के घंटों के दौरान कोहरा की गतिविधियां देखने को मिलेगी। 21 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा 22-23 जनवरी के दौरान हल्की बारिश और बूंदा-बांदी की गतिविधियों की संभावना बन रही है।