chardham yatra weather: मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड में 26 मई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अधिकतर जिलों में तेज हवायें चलेगी और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है. खराब मौसम को देखते हुए केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चारधाम रूट पर जाने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.
chardham yatra weather: 50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि शनिवार को नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आकाशीय बिजली गिरने के साथ-साथ 50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी. ऐसे मौसम में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.
चारधाम पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए जारी हुई एडवाइजरी
खराब मौसम की वजह से चारधाम पर जाने वाले तमाम तीर्थ यात्रियों के लिए एडवाजरी जारी की गई है. इसमें बताया गया है कि बारिश होने की स्थिति पर यात्रा ना करें और किसी सुरक्षित स्थान पर चलें जायें. रात के वक्त यात्रा करने से परहेज करें. यदि कोई आपात स्थिति होती है तो उसी वक्त पुलिस कंट्रोल रूम या फिर चारधाम हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें. गौरतलब है कि बारिश के दौरान अक्सर उत्तराखंड के पर्वतीय रूटों पर भूस्खलन हो जाता है, जिससे यात्री घंटों तक फंसे रहते हैं.
जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 23 मई से अगले एक से दो दिनो तक कल कहीं-कहीं आकाशीय बिजली से हानि, तेज हवाओं से कच्चे मकानों को क्षति, संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं भूस्खलन, चट्टान खिसकने जैसी घटनाएं हो सकती हैं.
इस महीने अभी तक 65 प्रतिशत अधिक बारिश
बता दें कि प्रदेश में इस बार मई में अब तक 76 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य (46.1 मिमी) से 65 प्रतिशत अधिक है. वहीं देहरादून, टिहरी और हरिद्वार में सामान्य से 100 प्रतिशत अधिक बारिश हुई.