रोहतक : उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि शहरवासियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए नगर निगम व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न बूस्टरों का निरीक्षण किया। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर रोज सभी बूस्टरों को भरना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके। विभाग मेजर वाल ऑप्रेटिंग सिस्टम भी तैयार करें।
अजय कुमार ने स्थानीय सुखपुरा चौक स्थित बूस्टर, रेनकपुरा बूस्टर, माता दरवाजा बूस्टरों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों के साथ नए बूस्टर स्थापित करने के लिए विभिन्न स्थलों का जायजा लिया। उन्होंने नगर निगम एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उपरोक्त सभी बूस्टरों के बारे में अपनी सांझा रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने सुखपुरा चौक स्थित बूस्टर का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने निर्देश दिए कि इस बूस्टर में जल भरने के पुख्ता प्रबंध किये जाये ताकि यह बूस्टर आसपास के लोगों के लिए लाभकारी हो सके। लगभग 3 वर्ष पूर्व इस बूस्टर का निर्माण किया गया था, जिससे अभी शुरू किया जायेगा।

उपायुक्त अजय कुमार ने रैनकपुरा बूस्टरों का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों से इस क्षेत्र में जलापूर्ति की बाधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित महिलाओं को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा शहर के हर क्षेत्र में प्रतिदिन कम से कम एक समय जलापूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रैनकपुरा के बूस्टरों में प्रतिदिन पानी भरना सुनिश्चित किया जाये तथा बेहतर जलापूर्ति के लिए मेजर वॉल ऑप्रेटिंग सिस्टम भी तैयार करने को कहा।
इसके उपरांत अजय कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ नए बूस्टर स्थापित करने के लिए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने माता दरवाजा बूस्टर का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से लाभान्वित क्षेत्र की जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि इस बूस्टर का ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए उचित कदम उठाये जाये। इस अवसर पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता मनदीप धनखड़, जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता राजेश रोहिल्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।