रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि नगर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। उपायुक्त आज अपने कैंप कार्यालय में पेयजल आपूर्ति को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि नागरिकों को स्वच्छ एवं समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि जवाहर लाल नेहरू कैनल से लेकर सोनीपत स्टैंड स्थित जलघर तक लोहे की पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि लगभग साढ़े चार किलोमीटर इस पाइपलाइन की परियोजना पर 26.65 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत आएगी। उन्होंने कहा कि नहर से पंपिंग के माध्यम से जल घर में पानी की आपूर्ति की जाएगी। इस परियोजना के बाद खुले नाले को समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने परियोजना पर काम शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश दिए।
सचिन गुप्ता ने कहा कि इस परियोजना के तहत प्रथम जल घर पर एसएस टैंक भी बनाया जाएगा। समीक्षा के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रैनकपुरा में बूस्टिंग स्टेशन बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। इस पर लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसी प्रकार से सलारा मोहल्ला में 1.80 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बूस्टिंग स्टेशन का भी एस्टीमेट तैयार करके मंजूरी के लिए सरकार को भेज दिया गया है।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल आपूर्ति से संबंधित पास हुए एस्टीमेट की टेंडर प्रक्रिया जल्द आरंभ की जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो एस्टीमेट पास नहीं हुए हैं उनका पूरा विवरण तैयार किया जाए ताकि आगामी कार्रवाई हेतु सरकार को भेजा जा सके।
बैठक में सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि नहरों की सफाई का कार्य किया जाए। जलघर को अधिकतम मात्रा में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो कार्य डी प्लान के अंतर्गत संभव है, उनका भी विवरण तैयार किया जाए। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर किए जाने वाले कार्यों का भी विवरण तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में सिंचाई विभाग के एसई बलराज चौहान, एक्सईएन अरुण मुंजाल, राजीव राठी व संदीप कुमार आदि मौजूद थे।

