Wednesday, November 26, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने से लोगों के घरों...

हरियाणा के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने से लोगों के घरों में घुसा पानी

हरियाणा के कई जिलों में शनिवार की दोपहर बाद मूसलाधार बारिश हुई. जिसके कारण यमुनानगर की सोम नदी का पानी शहरी इलाकों में लोगों के घरों में घुस गया. जबकि हिसार के ऋषि नगर में जमीन धंसने से बारिश का अधिक पानी बिल्डिंग का एक हिस्सा भी गिर गया.

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने पहले से ही  प्रदेश में बारिश की संभावना व्यक्त की थी. इसको लेकर भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया था. सुबह से उमस ज्यादा होने के कारण हिसार सहित अन्य जिलों के लोग परेशान थे. शनिवार दोपहर बाद अचानक से मौसम में परिवर्तन हुआ और शाम पांच बजे हल्की बारिश हुई. बारिश रुकने के कुछ देर बाद फिर से तेज बारिश हुई. हिसार की सड़कों पर पानी भर गया.

मौसम विभाग की द्वारा आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. मुख्य रूप से यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, भिवानी, चरखी दादरी में बारिश की आशंका जताई गई है.

 

RELATED NEWS

Most Popular