पंजाब द्वारा हरियाणा को भाखड़ा का 9 हजार क्यसेक पानी न दिए जाने और पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा भाखड़ा के गेट पर गैरकानूनी तरीके से ताला जड़ने व पुलिस की तैनाती करने के विरोध में सोमवार को इनेलो पार्टी ने सड़कों पर उतर कर जोरदार धरना प्रदर्शन किया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रतिकात्मक शव यात्रा भी निकाली।
अंबाला जोन के 7 जिलों कैथल में प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपप्रधान शेर सिंह बडशामी, अंबाला में प्रधान महासचिव प्रकाश भारती, यमुनानगर में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह, पानीपत में विधायक अदित्य देवीलाल, करनाल में महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला और पंचकुला में सतबीर सैनी की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद सभी उपायुक्तों को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में इनेलो के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं समेत भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
रामपाल माजरा ने कहा कि दिल्ली में लोगों ने आम आदमी पार्टी का सफाया कर दिया है और पंजाब में भी आप पार्टी सरकार की हालत बेहद खराब हो चुकी है। पंजाब में अपना सूपड़ा साफ होता देख लोगों की भावनाओं को अपने पक्ष में करने के लिए आप पार्टी सरकार ने यह कदम उठाया है और संघीय ढांचे को नकार कर अराजकता फैलाने का काम किया है। पंजाब ने आज तक किसी भी फैसलों व समझौतों को लागू नहीं किया है। पिछले माह बीबीएमबी की तकनीकी कमेटी ने फैसला दिया कि हरियाणा सरकार द्वारा पानी छोड़ा जाना है, वह भी पंजाब ने नहीं माना। दो अप्रैल को हुई बैठक में पंजाब के अधिकारी आए ही नहीं। माजरा ने कहा कि हरियाणा का पानी का मामला राजनीति की भेंट चढ़ गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ गैरकानूनी कार्य करने पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
विधायक अदित्य देवीलाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2020 में बीबीएमबी से हरियाणा के सदस्य को हटा दिया गया था। आज चार साल तक बीजेपी सरकार का मौन रहना और बीबीएमबी में कोई हिस्सेदारी न होना उसका परिणाम है कि आज हरियाणा में जल संकट है। केंद्र सरकार और पंजाब सरकार राजनीतिक लाभ लेने के लिए एक सोची समझी रणनीति के तहत मिले हुए हैं। सर्वदलीय बैठक में भी हमने सारी बातें रखी थी।